Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP 4 लागू किया गया है. बिगड़ती हवा के चलते बाजारों पर भी असर दिखाई देने लगा है. बाजारों में ग्रहकों की भीड़ कम होने लगी है. Khan Market Traders Association के Senior Vice President Brij Gopal Khosla ने इसे लेकर जानकारी दी कि बाजार में प्रदूषण के चलते ग्राहक घटने लगे हैं.