Delhi Pollution: Diwali के बाद से घुटन, आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ से जूझते दिल्लीवाले

  • 4:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2024

दिवाली के बाद से दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. दिल्ली-NCR के कई जगहों में AQI 400 के पार पहुंच गया है. जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. करीब 10 इलाके ऐसे हैं जहां आज सुबह AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया हैं. वहीं कई जगहों पर AQI 350 के ऊपर पहुंच गया. आनंद विहार में हालत सबसे ज्यादा खराब है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 434 दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ आज सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मामले में भी सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं पर नाराजगी जताई थी. बता दें कि प्रदूषण को कम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. कई जगहों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके स्थिति ठीक नहीं है और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. एक्यूआई AQI की बिगड़ती स्थिति की वजह से सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से परेशान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं.

संबंधित वीडियो