शाहीन बाग में वाहनों की आवाजाही शुरू करने और प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस बल प्रयोग नहीं बल्कि बातचीत का सहारा लेगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि इसके लिए दिल्ली पुलिस शाहीन बाग इलाके के धार्मिक नेताओं के संपर्क में है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया कि पुलिस को शाहीन बाग-कालिंदी कुंज मार्ग को खोलने के लिए बल प्रयोग करने के बजाय बातचीत का सहारा लेने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए क़ानून व्यवस्था को लागू किया जाए. दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि कानून व्यवस्था और जनता का हित देखते हुए कार्रवाई की जाए. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि लोगों की परेशानी देखते हुए, कानून व्यवस्था के तहत पुलिस कभी भी रोड खाली करा सकती है. बता दें कि बीते एक महीने से दिल्ली के शाहीन बाग में सैकड़ों महिलाएं और बच्चे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.