समाज के कई तबको पर लॉकडाउन का असर पड़ रहा है. लोगों के काम बंद हो गये हैं, इसलिए खाने पीने की मुश्किल हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स के लिए हर दिन खाने का इंतजाम किये हैं. जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स के लिए दिल्ली पुलिस पका हुआ खान साथ ही कच्चा राशन उनके घरों तक के लिए पहुंचा रही है. वहीं उनके बच्चे भी जो पास में नहीं है एनजीओ से उनके लिए मदद करवाई.