दिल्ली के लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसवालों को जबरन रिटायरमेंट देने की तैयारी है. भ्रष्टाचार, ड्यूटी से गायब रहना, आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहना, कोर्ट से आरोप तय होना और नशे का आदी होना जैसे 8 बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बारे में विजिलेंस विभाग ने दिल्ली के सभी डीसीपी को पत्र लिखा है. पत्र में साफ लिखा गया है कि डार्क शीप और डेड वुड बन चुके पुलिसकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए. सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग डीसीपी करेंगे. जबकि इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की स्क्रीनिंग ज्वाइंट सीपी करेंगे. स्क्रीनिंग के बाद ऐसे पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट दिया जाएगा.