कोरोना संकट के दौरान पहली तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (manufacturing sector) में 39 फीसदी की गिरावट देखी गई. और अब 0.6 फीसदी की दूसरी तिमाही में बढ़ोतरी के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर राहत की सांस ले रहा है. एनडीटीवी के संवाददाता हिमांशु शेखर बुलंदशहर की एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में पहुंचे और उन्होंने पाया कि हालात बेशक सुधर रहे हैं लेकिन अभी भी कई चुनौतियां कायम है.