दिल्ली के लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसवालों को जबरन रिटायरमेंट देने की तैयारी है. भ्रष्टाचार, ड्यूटी से गायब रहना, आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहना, कोर्ट से आरोप तय होना और नशे का आदी होना जैसे 8 बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बारे में विजिलेंस विभाग ने दिल्ली के सभी डीसीपी को पत्र लिखा है. दूसरी ओर बुधवार को देश की कुछ जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बढ़ती लिंचिग की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिन लोगों ने चिट्ठी लिखी है उनमें अदूर गोपालकृष्णन, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल, रामचंद्र गुहा, सुमित सरकार समेत 49 लोग शामिल हैं. वहीं राजस्थान में मानसून पहुंच गया है लेकिन अब तक बारिश नहीं हो सकी है. राज्य के 12 जिलों 60 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. ऐसे में सूखे के हालात बन गए हैं.