केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि जो मजदूर पैदल अपने गांवों की तरफ जा रहे हैं उन्हें रोकने की जरूरत है. उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर उनके खाना और छत देने की जरूरत है. जो मजदूर पैदल चलकर अपने गावों तक पैदल पहुंच रहे हैं तो अगर उनमें से किसी एक को भी कोरोना का संक्रमण हुआ तो उसका खामियाजा पूरे गांव और पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ेगा. लिहाजा प्रदेश सरकारों से मेरा आग्रह है कि मजदूरों का वापस जाने से रोकें.