दिल्ली मेट्रो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज लिखने के आरोपी अंकित गोयल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। 33 साल का अंकित बुलंदशहर का रहने वाला है और बरेली में एक बैंक के लोन मैनेजर के तौर पर काम करता है। वो किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है लेकिन केजरीवाल की कुछ रैलियों में शामिल हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक तौर पर कमज़ोर है, लेकिन ये जांच के बाद साफ़ होगा। 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में केजरीवाल को लेकर धमकी भरा मैसेज लिखा गया था। आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर प्रेस कांफ्रेंस करके BJP और PMO पर आरोप लगाया था ।