पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस में न्यू ईयर की पार्टी, गोली चलने से महिला की मौत

  • 1:58
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2019
दिल्ली एनसीआर के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव के फार्म हाउस में फायरिंग के मामले में जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह और उसके ड्राइवर हरी सिंह को यूपी में गोरखपुर के पास कुशीनगर से पकड़ा गया. नए साल की पार्टी के दौरान राजू सिंह और हरी सिंह दोनों फायरिंग कर रहे थे. ड्राइवर राइफल से फायर कर रहा था और राजू सिंह पिस्टल चला रहा था. आठ से 10 राउंड फायरिंग की गई. महिला को जो गोली लगी है वह .22 बोर वाली है, जो कि राजू सिंह चला रहा था.

संबंधित वीडियो