दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। कल दिल्ली के मुख्य इलाकों में करीब 20,000 जवान तैनात रहेंगे। दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भी जवानों की तैनाती बढ़ाई गई है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, खान मार्केट, फाइव स्टार होटल्स, मंदिर और गुरुद्वारों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। व्यवस्थाओं को दो जोन में बांटा गया है, जिसकी समग्र निगरानी डीसीपी, नई दिल्ली द्वारा की जाएगी. उधर मुंबई में भी नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह नाकाबंदी की गई है और मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर भी गाड़ियों की जांच की जा रही है। मरीन ड्राइव, गेट वे ऑफ इंडिया और CSMT-चर्चगेट रूट पर खास निगरानी रखी जा रही है। शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित हजारों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।