दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) के पास आज सुबह MCD की anti-encroachment drive के दौरान भारी बवाल हो गया. Syed Faiz Elahi Mosque से सटी जमीन पर बने अवैध निर्माण को हटाने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव (Stone Pelting) कर दिया. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दरअसल, Delhi High Court ने नवंबर में MCD को आदेश दिया था कि मस्जिद के 0.195 एकड़ क्षेत्र को छोड़कर बाकी 39,000 sq ft जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए. मस्जिद कमेटी का दावा है कि यह Waqf Board की संपत्ति है और वहां एक कब्रिस्तान (Graveyard) भी है. इस वीडियो में जानिए: आखिर विवाद की असली जड़ (Real Reason) क्या है? High Court ने अपने आदेश में क्या कहा था? आज सुबह Demolition के दौरान क्या-क्या हुआ? Waqf Act और जमीन के मालिकाना हक पर क्या है पेंच? Siddharth Prakash के साथ समझिए इस पूरी खबर का सच.