दिल्ली (Delhi) में कोरोना टीकाकरण (Vaccination Drive in India) के पहले दिन स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों के साथ स्वास्थ्य जगत की कई हस्तियों ने वैक्सीन ली.दिल्ली के एम्स अस्पताल में 33 साल के सफाई कर्मचारी मनीष कुमार वो पहले शख्स रहे , जिन्हें देश सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया,उन्हें कोवैक्सिन का टीका लगा. मनीष 8 साल से एम्स में नौकरी कर रहे हैं. उनके परिवार में कई लोग नर्सिंग विभाग में हैं तो कई सफाई कर्मचारी हैं. मनीष ने कहा कि बहुत सारे लोग टीका लगवाने से डर रहे हैं,लेकिन उन्होंने खुद कहा कि सबसे पहला टीका मुझे लगे. मुझे कोई परेशानी नहीं हो रही है. मनीष ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूँ कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे थे ,लेकिन एम्स के स्टाफ ने काफी मदद की और मैं हर रोज काम पर आता था.