दिल्ली के विज्ञान भवन में न्यायपालिका को कैसे मजबूत किया जाए, इसको लेकर कल पूरे दिन मंथन चला. पीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार आम आदमी को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद करेगी. वहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने भी बताया कि किस तरह सरकार ही न्याय प्रक्रिया में सबसे बडी अड़चन है, क्योंकि वह सबसे बड़ी मुकदमेबाज है. इसी जगह शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, वहां तमाम मीडियाकर्मी मौजूद रहे. वहां सम्मेलन की वीडियो नहीं थी, लेकिन बाहर बैठे पत्रकारों और दूसरे लोगों के लिए अंदर की बात सुनने के लिए स्पीकर का इंतजाम जरूर था. अब ये इत्तेफाक था या कुछ और, क्योंकि जब ममता बनर्जी ने बोलना शुरू किया तो बाहर का स्पीकर बंद करवा दिया गया.
Advertisement