Parliament Winter Session: INDIA गठबंधन के दलों में दिखा आपसी मतभेद, TMC ने ली Congress से अलग राह

  • 2:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2024

Parliament Winter Session: संसद का शीत सत्र हर दिन हंगामें के चलते रद्द कर दिया जा रहा है. गुरुवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. इसी बीच INDIA गठबंधन के दलों में आपसी मतभेद दिखाई दिया. TMC Congress से अलग राह पर चलती दिखाई दी. TMC सांसद Kirti Azad ने कहा कि हम लोगों के मुद्दों पर बात करना चाहते हैं इसलिए संसद को चलने दिया जाए. 

संबंधित वीडियो