Rahul Gandhi Citizenship Controversy: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने केंद्र सरकार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता मामले में कार्यवाही का ब्योरा पेश करने को 24 मार्च तक का समय दिया। कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि याचिकाकर्ता द्वारा दिए गए प्रत्यावेदन पर क्या कार्यवाही की गई है। सुनवाई के दौरान गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर यूके सरकार को चिट्ठी लिखी है। उन्हें राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने पर अंतिम फैसला लेने के 8 हफ्ते का समय चाहिए। अब इस मामले पर 24 मार्च को सुनवाई होगी। कोर्ट ने ये आदेश कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता एस विगनेश शिशिर की याचिका पर दिया। याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की थी