Delhi Blast News: रविवार शाम देश की राजधानी दिल्ली एक भीषण धमाके से दहल उठी. दिल्ली में लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. शाम का समय यहां काफी भीड़ होती है. इस धमाके की जद में आकर कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया. #LalQilaBlast #DelhiBlast #RedFortBlast #LalQilaCarBlast #syedsuhail #bharatkibaatbatatahoon #DelhiExplosion #ChandniChowk #RedFort #DelhiNews #BreakingNews