बीते दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के बाद ज़िंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. इसी बीच रविवार शाम दिल्ली के कुछ इलाकों में गड़बड़ी की अफ़वाह फैलाई गई. जिसके बाद तेज़ी से पुलिस ने मोर्च संभाला और अधिकारी पूरे दल बल के साथ इलाकों में गश्त शुरू कर लोगों को समझाना शुरू किया. अफवाहों के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.