Delhi Firing News: Greater Kailash में GYM मालिक की हत्या की क्या है Inside Story | NDTV India

  • 4:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2024

Delhi Firing News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बीते दिनों जिम मालिक की सरेआम की गई हत्या को लेकर अब कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के पीछे अब लॉरेंश बिश्वनोई गिरोह का हाथ बताया जा रहा है.पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है. जबकि कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले को लेकर NDTV को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार नादिर शाह और कुणाल छाबड़ा का बिजनेस पार्टनर था. कुणाल छाबड़ा से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. नादिर शाह ने पुलिस में अपनी पहुंच का रुतबा दिखाते हुए कुणाल से कहा था कि लॉरेंस की गैंग को कई पैसा नहीं देना है. नादिर शाह ने कुणाल को पैसे देने से रोका है इसकी जानकारी बाद में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को मिल गई थी.

संबंधित वीडियो