Delhi Elections: Karawal Nagar में BJP और AAP की सीधी टक्कर, क्या बोली जनता ? | Public Opinion

  • 12:11
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2025

Delhi Assembly Elections: यमुना पार की हॉट सीट करावल नगर में BJP और AAP के बीच मुक़ाबला है. करावल नगर से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा हैं. आम आदमी पार्टी से विपिन त्यागी मैदान में हैं. करावल नगर में क़रीब तीन लाख मतदाता हैं, 1.80 लाख पूर्वांचली और 19 फ़ीसदी मुस्लिम मतदाता. यहां शराब के बढ़ते ठेके से महिलाओं में नाराज़गी है तो वहीं सड़क,पीने का पानी और गंदगी की समस्या जनता का बड़ा मुद्दा है.

संबंधित वीडियो