Delhi Elections 2025: दिल्ली में कल यानि शनिवार को रिजल्ट-डे है और उससे पहले ही पार्टियों के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. वार-पलटवार हो रहे हैं. पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया ने अपने 70 प्रत्याशियों संग बैठक की और बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. फिर बीजेपी ने बैठक बुलाई और तय हुआ कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना से AAP के आरोपों की जांच करने की मांग की जाएगी. बीजेपी LG के पास पहुंची और उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को मामले की जांच करने का आदेश दे दिया है. नतीजों से पहले दिल्ली में एक अलग ही जंग शुरू हो गई है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के नतीजे 8 फरवरी को आएगे.