दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आप (प्राइवेट स्कूल) लोग एक ट्रस्ट के द्वारा चलते हैं और उसमें आपका बेसिक मैंडेट है कि समाजसेवा करेंगे. ऐसे में किसी बच्चे के फीस न देने की वजह से उसका नाम ऑनलाइन क्लासेज़ तक से हटा देना, ये तो ठीक नहीं है. इन शिकायतों के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कोई भी स्कूल तीन महीने की फीस की डिमांड नहीं करेगा.'