NSCN गुटों के साथ केंद्र सरकार का शांति समझौता होने के बावजूद, असम-नागालैंड सीमा पर इनकी गतिविधियां जारी थीं। इस ऑपरेशन से सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी नजर हमेशा तेज है।