भारत ने पाकिस्तान पर फाइनल स्ट्राइक की तैयारी लगता है कि कर ली है। एनडीटीवी को सूत्रों से ये खबर मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद पर जवाबी कार्रवाई तो पक्का होगी। बस उसका तरीका कैसा होगा, किस ठिकाने पर कार्रवाई होगी, किस समय कार्रवाई होगी, ये सब तय करने का पूरा अधिकार सेना को दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा कि आतंकवाद का समूल नाश करना हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर पूर्ण आस्था और विश्वास व्यक्त किया। अब से थोड़ी देर पहले ही प्रधानमंत्री आवास पर एक बेहद अहम बैठक हुई है।