Delhi Private School Rules For Books and Uniform: देश में निजी स्कूलों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है. नए शिक्षा सत्र में निजी स्कूल विशेष दुकानों और संस्थानों से किताबें और यूनिफार्म खरीदने के मनमाने आदेश जारी करते हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को काफी परेशानी होती है. हालांकि अब इस परेशानी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. दिल्ली सरकार ने स्कूल की किताबों और यूनिफॉर्म खरीद को लेकर आदेश जारी किया है. साथ ही अभिभावकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.