Delhi Blast latest News: दिल्ली बम धमाके की साजिश के पीछे आतंकी डॉक्टरों की पूरी फौज सामने आई है. माना जा रहा है कि जैश ए मोहम्मद ने बेहद शातिराना ढंग से इन सफेदपोश जॉब वाले डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करते किलर डॉक्टरों की पूरी टेरर लैब तैयार की थी ताकि किसी को भी इस हमले की भनक न लगे. फरीदाबाद, लखनऊ से लेकर कश्मीर तक डॉक्टरों का किलर गैंग बेनकाब हुआ है. #lalqilablast