Delhi Blast Update: लाल किला धमाके के बाद सामने आई CCTV की 43 तस्वीरों ने एक चौंकाने वाली हकीकत उजागर की है. उमर उन नबी पिछले 24 घंटे तक धमाके से भरी i20 लेकर दिल्ली का चप्पा–चप्पा घूमता रहा. लुटियन दिल्ली से लेकर साउथ, नॉर्थ, ईस्ट, लगभग हर ज़ोन में उमर विस्फोटक से भरी कार लेकर घूमता रहा.