Delhi Politics: दिल्ली में चुनाव है हर दल तमाम मुद्दों पर लगा रहे दांव हैं। बीजेपी ने अपने तुरुप के पत्ते के रूप में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारा है। योगी ने गुरुवार को दिल्ली में चुनावी सभाओं में जो कुछ कहा, उसकी छाप शुक्रवार को भी दिखाई पड़ी। जहां आम आदमी के तीखे बयान आए, वही उत्तर प्रदेश में बीजेपी से लड़ने वाले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केजरीवाल के समर्थन में बयान दिया।