Delhi Baba Case: दिल्ली के मैनेजमेंट संस्थान चलाने वाले 'डर्टी बाबा' चैतन्यनंद सरस्वती अब हैं! 17 छात्राओं के यौन शोषण, अश्लील मैसेज भेजने और ब्लैकमेल के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे इस ढोंगी बाबा को पकड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं। पुलिस ने 5 राज्यों में छापेमारी शुरू कर दी है, और अब बाबा के 'लेडी कमांडरों' यानी 3 वॉर्डन्स से भी सख्त पूछताछ की तैयारी है। क्या बाबा उगलेगा अपने डर्टी गेम का पूरा राज?