Delhi Ashram Case: बाबा चैतन्यानंद के आश्रम में पुलिस ने छापा मारा और उनके कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दिल्ली पुलिस को कई फर्जी तस्वीरें मिलीं, जिनमें बाबा को बराक ओबामा समेत विश्व के कई बड़े नेताओं के साथ दिखाया गया है, जो फोटोशॉप की गई हैं। इसके साथ ही 5 CD भी बरामद हुई हैं, जिनमें अश्लील वीडियो होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।