भाजपा दिल्ली में फतह के लिए ताल ठोक दी हैं चुनाव आयोग कभी भी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर सकता है. ऐसे में भाजपा का प्रयास है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनाव में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सके. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आइजी इनडोर स्टेडियम में रविवार को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इस सम्मेलन को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी संबोधित करेंगे.