Delhi Air Pollution News : AI तकनीक से समझिए कैसे प्रदूषण ने Anchor को घेर लिया | AQI Update

  • 18:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2024

Delhi Air Pollution आज का बड़ा सवाल है- दिल्ली तुझे ये क्या हुआ? आज सुबह से आंखों में जलन है, गले में तकलीफ है और आंख उठाकर जिधर देखें उधर तस्वीर धुंधली है. मैं इस वक्त AI generated स्क्रीन पर खड़ा हूं जहां आपको AQI यानी Air Quality Index के मुताबिक मेरी तस्वीर भी साफ या धुंधली दिखाई देेगी. यानी जैसे-जैसे AQI बढ़ता जाएगा मेरे चारों ओर जो AI generated हवा है, उसका रंग भी बदलता जाएगा यानी एक समय ऐसा भी होगा, जब आपके लिए मुझे देख पाना भी थोड़ा मुश्किल होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे इर्द-गिर्द जो AI generated स्क्रीन है उसपर भी प्रदूषण बढ़ता जाएगा यानी जिस AQI को सामान्य स्थिति में 101 से 200 के बीच होना चाहिए वो 500 तक पहुंच जाएगा और ऐसा होते ही आप मुझे भी साफ-साफ नहीं देख पाएंगे. ये ठीक वैसे ही है, जैसे आपको घर के बाहर आज इमारतें या दूर की दूसरी कई चीजें धुंधली दिख रही होंगी.

संबंधित वीडियो