भारत और रूस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 8 अन्य समझौतों पर भी दस्तखत हुए. 2 दिनों के भारत दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से औपचारिक मुलाक़ात की. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रूस का भारत का अद्वितीय सहयोगी बताते हुए कहा कि भारत के मानव मिशन गंगनयान में रूस मदद करेगा. पुतिन ने कहा कि वो भारत आकर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की मदद के लिए हमेशा तत्पर है.