उत्तर पूर्वी दिल्ली में कल रात से किसी हिंसक घटना की ख़बर नहीं है लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा में हेड कॉस्टेबल समेत 18 लोगों की मौत हो गई है. हिंसा में क़रीब 150 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 40 से ज्यादा लोग गोली से ज़ख़्मी हुए हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफ़राबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, बाबरपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग़, नूरे इलाही, भजनपुरा और गोकलपुरी इलाक़े में हिंसा हुई है. कल भी इनमें से कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतरे और पथराव और आग़जनी की.