उन्नाव और कठुआ में गैंगरेप की घटना के बाद और सख्त कानून की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनिश्चित कालीन अनशन पर हैं. वो 13 अप्रैल से राजघाट पर अनशन कर रही हैं. उनकी मांग है कि बच्चियों के बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर फ़ांसी की सज़ा का क़ानून बने. आज हड़ताल की जगह पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे. स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी से पूछा है कि क्या उन्हें बच्चियों की खून भरी चीखें नहीं सुनाई देतीं? वहीं केजरीवाल ने कहा कि वो मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक बहन के भाई और एक बेटी के पिता के तौर पर आए हैं.