दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के करीबी विभव कुमार (Bibhav Kumar) की आज न्यायिक हिरासत ख़त्म हो रही है. बीते 12 जुलाई को दिल्ली हाइकोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल मारपीट केस में उनके ख़िलाफ़ 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार कर ली है. माना जा रहा है कि पुलिस आज कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी कहा जा रहा है कि इस चार्जशीट में पुलिस ने सीएम हाउस में कथित मारपीट के वक़्त तैनात सुरक्षकर्मियों को भी गवाह के तौर पर शामिल किया है. इतना ही नही पुलिस ने CM केजरीवाल के आवास से DVR भी एकत्र कर लिया है और उनके PA बिभव कुमार के दो मोबाइल फोन सहित कई गैजेट जब्त कर लिए हैं. बिभव को पुलिस उनके मोबाइल फोन से कथित रूप से हटाए गए डेटा को फिर से प्राप्त करने के लिए 2 बार मुंबई ले जा चुकी है. बिभव कुमार पर बीते 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है. उन्हें इस केस में बीते18 मई को गिरफ्तार किया गया था.