स्वाती मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आज अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी। कल अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद ट्वीट कर कहा था कि आज उनके माता-पिता से पूछताछ की जाएगी। लेकिन अब दिल्ली पुलिस किसी और दिन केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। दरअसल पूछताछ के पीछे का कारण ये बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना घटी सीएम केजरीवाल के माता-पिता घर में ही मौजूद थे. पुलिस इस मामले में घटना के वक़्त घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है.