DC vs MI: जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर में रन आउट की हैट्रिक हुई, जिसके दम पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही दिल्ली का विजयी रथ रूक गया है और उसे सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 19वें ओवर में 193 रन पर ऑल-आउट हो गई.