ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल से जुड़ी संसदीय समिति के सामने पेश होने में असमर्थता जता दी है. संसद से जुड़े सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि अमेजन के प्रतिनिधि अगर 26 अक्टूबर को पेश न हुए तो सख्त कार्यवाही की जा सकती है. अमेजन ने लिखित में समिति के सामने दो कारण रखे हैं. ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा कि मौजूदा माहौल में यात्रा करने में कई तरह के खतरे हैं. दूसरा अमेजन के डेटा सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ भी विदेश में हैं और वो समिति के सामने पेश होने में असमर्थ हैं.