Mumbai में आज दो साल बाद मनाया जाएगा Dahi Handi उत्सव, देखें NDTV की Special Report

  • 8:11
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2022
कोरोना महामारी के कारण दो साल तक महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव पर प्रतिबंध था. वहीं अब जाकर ये प्रतिबंध हटाया गया है. दादर में सबसे पहले गोविंदा टोलियां मटकी फोड़ती हैं और फिर शहर भर घूमती हैं. दादर में तीन प्रकार की दही हांडी लगी हैं. एक पुरुषों की दूसरी महिलाओं की और तीसरी सेलिब्रिटी की. आज सुबह 9 बजे महिला दही हांडी से शुरुआत होगी.

संबंधित वीडियो