भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक RK Jenamani ने एनडीटीवी से कहा कि अरब सागर में जो डीप डिप्रेशन बना है. वह आज शाम तक साइक्लोनिक स्टॉर्म बन जाएगा. हमारा पूर्वानुमान है कि 9 जून तक साइक्लोनिक स्टॉर्म एक वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म का रूप ले लेगा. जब हवाओं की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. 11 जून तक हमारा पूर्वानुमान है कि समुद्री तूफान की तीव्रता 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है.