ओडिशा और बंगाल में तबाही मचाने के बाद अब तूफ़ान यास कमज़ोर पड़ गया है. अब ये बिहार और झारखंड में पहुंच गया है जहां कई ज़िलों में भारी बारिश हो रही है. झारखंड के 10 ज़िलों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने और बिजली गिरने की आशंका है.झारखंड में क़रीब 10, 000 लोगों को सुरक्षित स्थानों में भी भेजा गया है.