ओडिशा और बंगाल में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान यास आखिरकार कमजोर पड़ गया है. पश्चिम बंगाल में करीब तीन लाख लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और एक शख्स की मौत हुई है. समंदर का पानी दीघा शहर में घुस गया और 132 तटबंध टूट गए हैं. एहतियातन कोलकाता एयरपोर्ट बंद है. वहीं उड़ीसा के बालासोर, भद्रक जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में तूफान का सबसे ज्यादा असर पड़ा है.