NDTV Khabar

चक्रवाती तूफान ताउते में 410 लोगों के फंसे होने की सूचना, नौसेना ने बचाव कार्य शुरू किया

 Share

Cyclone Tauktae: अरब सागर में उभरे चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से राज्य सरकारें सतर्क हैं. यह तूफान बड़ी तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है. मुंबई के करीब अरब सागर से अब तक दो एसओएस कॉल आए हैं. यानी आपदा में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए दो कॉल आए हैं. 410 लोगों के फंसे होने की खबर है. मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर बाम्बे हाई आइल फील्ड के पास नौका में कम से कम 273 लोग फंसे हुए हैं. सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना ने दो जहाज बचाव कार्य के लिए भेज दिए हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com