ताउते तूफान (Cyclone Tauktae) से हुए हादसे से हुई मौतों की जांच के आदेश दिए गए हैं. नौवहन निदेशालय (DG Shipping) ने मर्चेन्टशिप कानून के तहत casualties investigation inquiry के आदेश दिए हैं. मुम्बई से सटे पालघर जिले में तारापुर के पास 10 नॉटिकल माइल समंदर के अंदर एक टग संगीता फंस गई थी. टग बोट पर 10 चालक सदस्य थे ,जो भूखे प्यासे और डरे हुए थे. सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक दल की जहाज सम्राट ने 18 मई की शाम वहां पहुँचकर पानी, भोजन और दवाई पंहुचाई और टग को किनारे सुरक्षित ठिकाने तक लाने के लिये दूसरे टग की व्यवस्था की. टग पर सवार सभी 10 चालक दल सुरक्षित हैं. इसी बीच जहाज पर मौजूद चीफ इंजीनियर का दावा, तूफान की चेतावनी को नजरअंदाज किया गया. देखिए ये रिपोर्ट