पिछले कुछ सालों में आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, जिसके कारण अब यह ठगों की नजरों में भी आ गया है. पतंजलि में इलाज के नाम पर साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. ठगी का शिकार हुई दीपा भट्ट ने बताया कि बेटे के इलाज के नाम पर कई बार रुपये लिए गए. इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दे रहे हैं सौरभ शुक्ला, उन्होंने पीड़ित परिवार से इस बारे में बातचीत भी की.