बिहार के बेगूसराय ज़िले में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आम्बेडकर पार्क गए थे, जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. बहुजन क्रांति मोर्चा, आरजेडी और वाम दलों से जुड़े कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरिराज सिंह का आम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करना नागवार गुजरा. शनिवार को इन सभी दलों से जुड़े लोग आम्बेडकर पार्क पहुंचे और उनकी प्रतिमा को पानी से धोया गया. इनका मानना है कि गिरिराज सिंह आम्बेडकर के मूल्यों का सम्मान नहीं करते इसलिए उनके माल्यार्पण के बाद प्रतिमा का शुद्धिकरण ज़रूरी है.