प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना का टीका (Coronavirus Vaccine) लाभार्थियों से संवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 का टीका आज दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत है और भारत इस मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में काशी में 15 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मैं सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बधाई देता हूं.