सोनिया के वार पर स्मृति का पलटवार, कहा- 'ध्वस्त संगठन बचा रही हैं सोनिया'

  • 10:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2015
सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर वार और फिर उस पर केंद्रीय मंत्री समृती ईरानी ने पलटवार किया है। आज AICC कि वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। वहीं, जवाब में समृती ने कहा कि 'ध्वस्त संगठन बचा रही हैं सोनिया'।

संबंधित वीडियो