सिंपल समाचार: यूपी का चुनावी गणित- क्यों जरूरी है SP-BSP गठबंधन?

  • 15:39
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2018
कभी-कभी जो सारे गठबंधन बनते हैं और जो गणित होता है राजनीति का, उसके नंबर गेम कहते हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ कुछ ज्यादा ही उलझ जाते हैं कि ये जाति कहां जा रही है, इसका वेभ है, उसका वेभ है. कभी-कभी इसपर अनुमान सही भी निकलता है. आज के इस एपिसोड में हम यूपी का चुनावी गणित के बारे में बात करेंगे. देखिए सिंपल समाचार का यह खास एपिसोड ऑनिंद्यो चक्रवर्ती के साथ.

संबंधित वीडियो